कैटरिंग का काम करने आए कश्मीरी युवक की साथी के साथ झगड़े में मौत, कुपवाड़ा में हुआ प्रदर्शन


जयपुर. शहर के हरमाड़ा इलाके में साथी के साथ झगड़े में गंभीर घायल कश्मीरी युवक की गुरुवार देर रात मौत हो गई। वह पिछले तीन दिन से एसएमएस अस्पताल में भर्ती था। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद परिजन शव को लेकर बारामुला के लिए लेकर रवाना हो गए। वहीं युवक की मौत के खिलाफ कश्मीर के कुपवाड़ा के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन हुआ। जिससे आम जनजीवन प्राभावित रहा। यहां कुनैन और आसपास के इलाकों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान और सड़क पर यातायात बंद रहा।


यह है पूरा मामला


अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मृतक बासित उर्फ गुलाम मोहिदीन खान (17) कश्मीर में गांव कुनन, जिला कुपवाड़ा का रहने वाला था। वह पिछले कुछ समय से जयपुर में कैटरिंग का काम करता था। वह 4 फरवरी को हरमाड़ा के अनंथम मैरिज गार्डन में काम करने गए थे। वहां शादी समाप्त होने के बाद केटरिंग स्टॉफ ने खाना खाया। इसके बाद देर रात डेढ़ बजे काम पूरा कर घर लौटने के लिए पार्किंग में खड़ी मैजिक पिकअप के पास पहुंचे। वहां गाड़ी में बैठने की बात को लेकर बासित और यूपी हाल राजेंद्र प्रसाद नगर, नई दिल्ली निवासी कैटरिंग कर्मचारी आदित्य (24) के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हुई। इसमें आदित्य ने बासित के सिर में मुक्के मारे। लेकिन तब वहां मौजूद अन्य साथियों ने उन्हें छुड़ा दिया। 


सिर में मुक्का मारने से तबियत बिगड़ गई


थानाप्रभारी रमेश सैनी के मुताबिक, बासित और अन्य युवक अपने घर पहुंच गए। बासित के साथियों का कहना है कि देर रात उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगी। तब उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां सीटी स्कैन जांच में बासित के सिर में गहरी चोट होने की जानकारी मिली। तब डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। वहां चोट की सर्जरी हुई। लेकिन गुरुवार देर रात को उसकी हालत बिगड़ गई और रात 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। यह मामला हरमाड़ा थाना पुलिस तक पहुंचा। तब इस संबंध में मृतक बासित का साथी बारामुलां, जम्मू कश्मीर निवासी सूफुयां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।


जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था, अब हत्या के केस की धाराएं जोड़ी जाएंगी


तब पुलिस ने बासित से मारपीट करने वाले आदित्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद आदित्य को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। अब मुकदमे में हत्या की धारा 302 जोड़ी जाएगी। वहीं, पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव उसके साथियों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, बासित के साथियों का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी आदित्य के साथी उन्हें धमकियां दे रहे है और मुकदमा वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं।


फोटो एवं रिपोर्ट: उदय चौधरी